कैटरीना कैफ आनेवाली 16 जुलाई को 35 वर्ष की हो जाएंगी. ऐसे में अपने जन्मदिन के लिए कैटरीना ने कुछ स्पेशल प्लान्स भी कर रखे हैं. बीते कुछ दिनों से कैटरीना ‘दबंग टूर कॉन्सर्ट’ के लिए सलमान खान के साथ काफी बिजी थी. हाल ही में अमरीका में अपना शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब वो भारत लौट आईं हैं. जानकारों के अनुसार, अब कैटरीना अपने व्यस्त शेड्यूल से कुछ समय निकालकर अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रही हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पिछले साल कैटरीना न्यूयॉर्क में एक अवॉर्ड सेरेमनी के लिए गई हुईं थी.
अब इस साल वो कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ वेकेशन मनाने जाएंगी. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि कैटरीना किस लोकेशन पर जा रही हैं लेकिन ये जरूर कयास लगाया जा रहा है कि वो अपने किसी फेवरेट लोकेशन का ही रुख करेंगी.
बीते कुछ समय से अपने वर्क लोड से परेशान कैटरीना अब कुछ समय के लिए रिलैक्स करना चाहती हैं और इसलिए वो अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड भी करेंगी. बताया जा रहा है कि उनका ये हॉलिडे केवल 3 दिनों का होगा क्योंकि इसके बाद उन्हें लौटकर अपनी आगामी फिल्म ‘जीरो’ का काम पूरा करना है. इसलिए 18 जुलाई तक वो फिल्म के सेट्स पर लौट आएंगी.
फिल्म ‘जीरो’ में वो शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और ये फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.