टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद करीना के लाड़ले तैमूर ने किया ऐसा काम की तस्वीर हो गई वायरल
तैमूर अली खान (Image Credit: Instagram)

वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत (India) की शानदार जीत ने हर भारतीय को गर्व का मौका दिया है. ऐसे में पैपराजी की पहली पसंद तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अब इंडियन टीम (India team) के इस जीत के बाद उन्हें सलाम करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल तैमूर की सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं. जिसमें तैमूर इंडियन टीम (Indian Team) की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही एक पैर पर खड़े होकर सैल्यूट कर रहे हैं. तैमूर का ये अंदाज बेहद ही क्यूट है. इसे देखकर लग रहा है कि तैमूर भी भारत की जीत पर काफी खुश हैं.

वैसे आपको बता दे कि तैमूर के पापा यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तो भारत और पाकिस्तान का ये मुकाबला देखने के लिए मैदान में पहुंच गए. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच इंग्लैंड (England) के मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में खेला गया. जहां सैफ अली खान, शिबानी दांडेकर और आलिया फर्नीचरवाला भी पहुंचे. इस दौरान शिबानी ने मैदान से चीयर करते हुए वीडियो भी शेयर किया.

 

View this post on Instagram

 

Just a couple of cricket FANATICS @theofficialfanatic #SaifAliKhan get on the gram 😜 #bleedblue #indvspak #

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on

दरअसल करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर संग इस समय लंदन में अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. करीना जहां अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के लंदन में हैं वहीं सैफ अली खान जवानी जानेमन के लिए.