कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस Mebiena Michael की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, घर जाते वक्त कार का हुआ एक्सीडेंट
मेबिएना माइकल तब चर्चा में आई जब वो Pyaate Hudugir Halli Life की विनर बनी. इस शो के चलते उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली.
कन्नड़ (Kannada) टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मेबिएना माइकल (Mebiena Michael) की सड़क दुर्घटना में मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है. इस घटना के चलते पूरी कन्नड़ इंडस्ट्री सदमे में है. दरअसल 22 वर्षीय ये एक्ट्रेस मंगलवार को जब अपने घर मदिकेरी (Madikeri) के लिए जा रही थी तब रास्ते में उनकी कार एक ट्रैक्टर से जा टकराई. इस घटना के तुरंत बाद उन्हें और कार में सवार उनके दोस्तों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. एक तरफ जहां एक्ट्रेस की मौत हो गई वहीं उसके दोस्तों का अब भी इलाज जारी है.
मेबिएना माइकल की मौत के बाद नामी होस्ट अकुल बालाजी (Akul Balaji) ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा कि वो मेरी फेवरेट कंटेस्टेंट थी. विश्वास नहीं हो रहा है कि वो हम सब के बीच नहीं रही. मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है. जो उन्हें इस ट्रेजिडी से उभरने में मदद करें.
मेबिएना माइकल तब चर्चा में आई जब वो Pyaate Hudugir Halli Life की विनर बनी. इस शो के चलते उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली. लेकिन महज 22 साल की उम्र में एक्ट्रेस के यूं चले जाने के चलते हर कोई सन्न है.