JNU विवाद पर कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- ये राजनीतिक मुद्दा नहीं, गुंडो को गिरफ्तार करके 4-4 झापड़ दें
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

जेएनयू विवाद (JNU Controversy) को लेकर देशभर में कोहराम मचा हुआ है. इसे लेकर जहां राजनीतिक गलियारों में काफी गर्मागर्मी है वहीं बॉलीवुड से भी जेएनयू में हो रहे प्रदर्शन को सपोर्ट मिल रहा हैं. फिल्म 'पंगा' (Panga) के प्रमोशन में इन दिनों व्यस्त चल रहीं कंगना रनौत ने एक मीडिया को दिए हुए अपने इंटरव्यू में जेएनयू मुद्दे पर भी अपनी बात रखी है.

कंगना से कहा, "जेएनयू में स्टूडेंटस पर हुए अटैक पर छानबीन चल रही हैं और मैंने इस मुद्दे में यही देखा कि वहां पर दो तरह के लोग हैं. एक एबीवीपी (AVBP) और जेएनयू (JNU), जो दो तरह के यूनियन हैं. मैं आपको बताना चाहती हूं कि कॉलेजों में गैंगवार होना बहुत स्वाभाविक है. मैं चंडीगढ़ (Chandigarh) में थी जो एक गर्ल्स हॉस्टल था, जिसके पास में लड़कों का होस्टल भी था. वो वहां पीछा करते रहते थे और सरेआम मर्डर कर देते थे .एक बार हमारे होस्टल गेट के अंदर एक लड़का कूद गया,  उसका मर्डर होने वाला था और उसे हमारे प्रबंधक ने बचाया.

तो मैं कहना चाहूंगी कि ऐसे  में दोनों तरफ के लोग जख्मी होते हैं और ऐसे गैंगवार (Gangwar) बहुत ही आक्रामक लोग द्वारा चलाये जाते हैं. तो क्या इन्हें राष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहिए? बिल्कुल नहीं. ऐसे लोगों को तो पुलिस कस्टडी में लेकर चार-चार झापड़ दे तांकि इनकी सारी हेकड़ी निकल जाए. ऐसे गुंडे हर गली, मुहल्ले और कॉलेज में होते हैं. तो इन्हें कोई राष्ट्रीय मुद्दा न बनाएं. ये कोई राष्ट्रीय मुद्दे के लायक नही हैं."

ये भी पढ़ें: जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले के विरोध में अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विशाल भारद्वाज समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई में किया प्रदर्शन

आपको बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण जो अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रचार में काफी व्यस्त हैं, उन्होंने भी जेएनयू यूनिवर्सिटी जाकर वहां छात्रों का समर्थन किया था.