मणिकर्णिका के सेट पर कंगना रनौत हुईं खून से लथपथ, सामने आई फोटो

कंगना रनौत की इस फोटो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये फिल्म वाकई इंटरटेनिंग होगी

कंगना रनौत (Photo Credits: File Photo)

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ को लेकर कड़ी मेहनत कर रही हैं. इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाने वाली कंगना की इस शूटिंग सेट से एक पिक्चर सामने आई जिसमें वो बिलकुल एक योद्धा के रुप में नजर आ रही हैं. खून से लथपथ कंगना रणभूमि में दुश्मनों का सफाया करने को नजर आ रही हैं. दरअसल, इस फिल्म के लिए कंगना अपने एक्शन सीन्स को शूट कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि कंगना अपने एक्शन सीन्स को परफेक्ट टच देने के लिए हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर निक पॉवेल की मदद ले रही हैं. फिल्म के फाइट सीन्स के लिए निक, कंगना को ट्रेन कर रहे हैं. यहां कंगना का ये रुप भी हमें रानी लक्ष्मीबाई की याद दिलाता है.

कंगना रनौत (Photo Credits: File Photo)

बता दें कि इस फिल्म में अंकिता लोखंडे भी काम कर रही हैं. सोनू सूद भी इस फिल्म का हिस्सा थे लेकिन हाल ही खबर आई कि फिल्म के सेट पर कंगना से विवाद होने के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ खड़े कर लिए.

ये भी पढ़ें: सोनू सूद का कंगना रनौत को करारा जवाब, कहा – मुद्दा डायरेक्टर के लिंग का नहीं बल्कि क्षमता का है

इस फिल्म का निर्देशन क्रिश कर रहे हैं और ये फिल्म 25 जनवरी, 2019 में रिलीज की जाएगी.

Share Now

\