मणिकर्णिका के प्रड्यूसर कमल जैन को आया पैरालिसिस का अटैक, हालत गंभीर
मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर कमल जैन को पैरालिसिस का अटैक पड़ने के बाद उन्हें कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई है...
मणिकर्णिका (Manikarnika) के प्रोड्यूसर कमल जैन (Kamal Jain) को पैरालिसिस का अटैक पड़ने के बाद उन्हें कोकिला बेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई है. करणी सेना (Karni Sena) फिल्म मणिकर्णिका के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. ये फिल्म झांसी की रानी की जीवनी पर आधारित है. फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं.
कमल जैन ने 19 जनवरी के दिन ट्वीट कर अपने खराब स्वस्थ्य और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी थी. लेकिन उनकी हालत शाम होने तक काफी बिगड़ गई उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
आपको बता दें इससे पहले करणी सेना ने फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में प्रदर्शन किया था. उन्होंने सेट पर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ मारपीट और तोड़ फोड़ की थी. फिल्म मणिकर्णिका के विरोध प्रदर्शन पर कंगना रनौत ने शुक्रवार को करणी सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया कंगना ने कहा कि 'वो भी एक राजपूत हैं और उनकी फिल्म रिलीज के बीच में जो भी आएगा उसे बर्बाद कर देंगी.