मैं सबको बेनकाब कर दूंगी : कंगना रनौत

फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' की सफलता के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि...

मनोरंजन IANS|
मैं सबको बेनकाब कर दूंगी : कंगना रनौत
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) की सफलता के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत (Kanagan Ranaut) ने कहा कि इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड में उनको बिल्कुल समर्थन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ गिरोह बनाने वालों को वह बेनकाब कर देंगी.

कंगना ने कहा, "अगर वे मेरा समर्थन करते तो भी मुझे क्या फायदा होता? मैं पहले ही 3-4 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं. मैं 31 वर्ष की हूं और फिल्मकार हूं. मुझे प्रचार के लिए किसी की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मेरा सवाल है कि झांसी की रानी क्या मेरी चाची है? वो जो आपके लिए हैं, वही मेरे लिए हैं. फिर ये लोग इतने क्यों डरे हैं? सिर्फ इसलिए कि मैंने वंशवाद, भाई-भतीजावाद के बारे में बात की और इससे वे हिल गए और उन्होंने मेरे खिलाफ गैंग बना लिया."

मनोरंजन IANS|
मैं सबको बेनकाब कर दूंगी : कंगना रनौत
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) की सफलता के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत (Kanagan Ranaut) ने कहा कि इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड में उनको बिल्कुल समर्थन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ गिरोह बनाने वालों को वह बेनकाब कर देंगी.

कंगना ने कहा, "अगर वे मेरा समर्थन करते तो भी मुझे क्या फायदा होता? मैं पहले ही 3-4 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं. मैं 31 वर्ष की हूं और फिल्मकार हूं. मुझे प्रचार के लिए किसी की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मेरा सवाल है कि झांसी की रानी क्या मेरी चाची है? वो जो आपके लिए हैं, वही मेरे लिए हैं. फिर ये लोग इतने क्यों डरे हैं? सिर्फ इसलिए कि मैंने वंशवाद, भाई-भतीजावाद के बारे में बात की और इससे वे हिल गए और उन्होंने मेरे खिलाफ गैंग बना लिया."

ये भी पढ़ें: करण जौहर की कठपुतली बनकर रह जाएंगी आलिया भट्ट: कंगना रनौत

उन्होंने कहा, "इन लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. उनमें से कुछ मेरे दादाजी की उम्र के हैं. मैं बॉलीवुड में उन्हें भाई-भतीजावाद, सेक्सिज्म और आय समानता जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए कहती रहती थी लेकिन अब मैं इनकी जान के पीछे पड़ जाऊंगी. सभी को एक-एक कर बेनकाब कर दूंगी. बॉलीवुड ने मेरे खिलाफ गैंग बनाकर मुसीबत मोल ली है."

शहर

Delhi Elections: यमुना के पानी में जहर वाले बयान पर EC का अरविंद केजरीवाल को नोटिस, आरोपों पर कल तक मांगे सबूत

  • SL vs AUS 1st Test 2025 Mini Battle: जानिए श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के मिनी बैटल्स में कौन किस पर पड़ेगा भारी, ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख

  • South Korean Plane Catches Fire: एयरपोर्ट पर प्लेन में लगी आग; सभी 176 लोगों को बचाया गया

  • शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot