काजोल ने इस खास अंदाज में दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी जल्द ही एक किताब आने वाली है और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल ने इसके लिए एक फोरवर्ड (प्रस्तावना) लिखा है. काजोल का कहना है कि यह दिवंगत अदाकारा को श्रद्धांजलि अर्पित करने का उनका तरीका है.

काजोल और श्रीदेवी (Photo Credits: Instagram)

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) पर जल्द ही एक किताब आने वाली है और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल (Kajol) ने इसके लिए एक फोरवर्ड (प्रस्तावना) लिखा है. काजोल का कहना है कि यह दिवंगत अदाकारा को श्रद्धांजलि अर्पित करने का उनका तरीका है.

काजोल ने यह फोरवर्ड 'श्रीदेवी: द एटरनल स्क्रीन गॉडेस' किताब के लिए लिखा है जिसके लेखक सत्यार्थ नायक हैं. काजोल ने ट्विटर पर लिखा कि इस ट्रिब्यूट के लिए वह खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं. उन्होंने लिखा, "आइकॉनिक श्रीदेवी पर लिखी गई किताब का फोरवर्ड लिखने का मौका मिलने की बेहद खुशी है और मैं इसके लिए खुद को सम्मानित भी महसूस कर रही हूं.

भारत की पहली महिला सुपरस्टार को व्यक्तिगत तौर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह मेरा अपना तरीका है."

सुपरस्टार श्रीदेवी ने अस्सी के दशक में बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर राज किया. 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल में बॉथटब में डूबने से उनका निधन हो गया.

Share Now

\