यौन शोषण के आरोप पर कैलाश खेर का बयान, कहा - मुझे कुछ याद नहीं
कैलाश खेर (Photo Credits : Facebook)

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर एक महिला पत्रकार ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. सोशल मीडिया के जरिए उस महिला ने अपनी बात को रखा था. उन्होंने कहा था कि, "एक स्टोरी के लिए मैं किसी के साथ कैलाश खेर के घर गई थी. हमें स्टोरी के लिए उनकी तस्वीरें खींचनी थी. जब हम उनके घर पहुंचे, तब कैलाश खेर हमारे बीच में आकर बैठ गए. वह मेरे पैर और थाई पर हाथ रख रहे थे." अब कैलाश खेर का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि, "जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं मानवता का कितना सम्मान करता हूं, महिलाओं की मैं कितनी इज्जत करता हूं."

कैलाश खेर ने यह भी कहा कि, "जो फीमेल्स मीडिया में काम करती हैं, मैं उनका और भी ज्यादा सम्मान करता हूं क्योंकि उनका काम काफी कठिन होता है." उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस खबर के बारे में पता चला, तब उन्हें काफी दुख हुआ. उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ याद नहीं है पर अगर किसी ने इन हालातों को गलत सोचा हो तो वह उसके लिए क्षमा मांगते हैं.

बता दें कि बॉलीवुड में #metoo कैंपेन चल रहा है. इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. नाना पाटेकर और रजत कपूर जैसे सितारों पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है. साथ ही संस्कारी एक्टर आलोक नाथ भी #metoo अभियान का शिकार हो चुके हैं. सन 1994 के पॉपुलर टीवी शो 'तारा' की लेखिका ने उन पर रेप का आरोप लगाया है.