Kabir Singh box office collection: 100 करोड़ क्लब में शामिल होने को पूरी तरह से तैयार है शाहिद कपूर की फिल्म, 4 दिन में कमाए इतने करोड़
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी (Photo Credits: Youtube)

फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) के प्रमोशन के दौरान शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कहा था कि इस फिल्म के बाद उनके पास कोई फिल्म नहीं हैं. लेकिन कबीर सिंह की रिलीज के बाद लगता है कि शाहिद कपूर के पास फिल्मों की लाइन लगने वाली है. बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कबीर सिंह का हल्ला बोल चल रहा हैं. वीकेंड (Weekend) में शानदार कमाई करने वाली शाहिद कपूर की इस फिल्म का वीकडेज (Week Days) में भी जादू दिखाई दे रहा हैं. पहले तीन दिन में 70 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली इस फिल्म ने चौथे दिन भी शानदार बिजनेस किया.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म की इस कमाई को सबके सामने लाया है. तरण के मुताबिक कबीर सिंह का हिट शो जारी है. फिल्म ने सोमवार यानी चौथे दिन 17.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया हैं. एक तरफ जहां बड़ी-बड़ी फिल्में रविवार को भी ये फिगर नहीं छू पाई है वहीं कबीर सिंह ने वर्किंग डे में ये कमाई करके दिखा दिया है कि ये 200 करोड़ तक भी जा सकती हैं. 4 दिन में फिल्म की कुल कमाई अब 88.37 करोड़ हो चुकी हैं.

आपको बता दें कि 'कबीर सिंह' में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में है. फिल्म में शाहिद और कियारा की केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आ रही है. साथ ही दर्शक शाहिद के अभिनय को उनकी करियर बेस्ट परफॉर्मेंस बता रहे हैं. लेटेस्टली हिंदी ने फिल्म की समीक्षा में आपको बताया था कि, "शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है  जिसे अपने गुस्से पर काबू नहीं होता है. फिल्म में शाहिद का किरदार काफी अलग है. उनके रोल को समझने में दर्शकों  को शुरुआत में तकलीफ हो सकती है मगर फिल्म के अंत तक लोग उनके किरदार के साथ रिलेट कर सकेंगे."