Judgementall Hai Kya Movie Review: कंगना रनौत-राजकुमार राव की इस फिल्म में है ढेर सारा थ्रिल, रोमांचक है इसकी कहानी
जजमेंटल है क्या फिल्म रेटिंग्स (Photo Credits: File Photo)

Judgementall Hai Kya Movie Review: इस हफ्ते की बड़ी रिलीज 'जजमेंटल है क्या' का स्पेशल रिव्यू पेश है आपके सामने.

कास्ट: कंगना रनौत, राजकुमार राव, जिमी शेरगिल, अमायरा दस्तूर, बिजेंद्र काला और सतीश कौशिक

निर्देशक: प्रकाश कोवेलामुदी

रेटिंग्स: 3.0 स्टार्स

कहानी: फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के साथ निर्देशक प्रकाश कोवेलामुदी (Prakash Kovelamudi) एक बेहद ही रोमांचक कहानी दर्शकों के लिए पेश कर रहे हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत (Kangan Ranaut) का किरदार मानसिक बीमारी. कंगना शुरुआत में एक डबिंग आर्सेटिस्ट के किरदार में हैं. वो जब भी किसी रोल के लिए डब करती हैं, उसमें खो जाती हैं और उसे अपनी असली जिंदगी से जोड़ लेती हैं. मानसिक बीमारी से पीड़ित होने के चलते वो किसी पर भी शक करने लगती हैं और उसे अपना दुश्मन मान लेती हैं. ये सब हुआ कंगना के एक अतीत के चलते जिसे वो भुला नहीं पाई और उनका वो खौफनाक अतीत उनके वर्तमान जीवन में बाधा का काम करता है. फिल्म की कहानी के अनुसार, कंगना राजकुमार राव के किरदार को अपना दुश्मन मानती हैं और हमेशा उनका पीछा करती हैं. वो न्याय चाहती हैं और राजकुमार के किरदार से बदला लेना चाहती हैं. फिल्म की कहानी में कई मनोरंजक ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता है जो इसे एक थ्रिल से भरी फिल्म बनाती है.

अभिनय: कंगना रनौत ने अपनी पिछली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से दर्शकों का खूब प्यार बटोरा और इस फिल्म में भी वो अपना शत-प्रतिशत देती हुईं नजर आ रही हैं. फिल्म में पागलपांति से भरा उनका किरदार आपको हैरान कर देगा. इसी के साथ उनके एक्सप्रेशन्स और उनका स्टाइल आपको खूब एंटरटेन करेगा. बात करें राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की तो अपनी हर फिल्मों की तरह राजकुमार यहां अपने सादगी लेकिन गंभीर अंदाज से दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म में अमायरा दस्तूर कुछ ही सीन्स के लिए हैं लेकिन वो यहां वाकई खूबसूरत लगती हैं.

म्यूजिक: गानों के मामले में फिल्म में खास काम नहीं किया गया है. फिल्म के लिए रिक्रिएट किया हुआ गाना 'वखरा स्वैग' भी इसकी कहानी में कही इस्तेमाल नहीं किया गया है और इसे अंत में दर्शाया गया है. बेकग्राउंड म्यूजिक के मामले में फिल्म में बढ़िया काम किया गया है.

फाइनल टेक: प्रकाश कोवेलामुदी की इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म में कई सारे ऐसे ट्विस्ट्स हैं जो इसे बेहद स्पेशल बनाती है. साथ ही कंगना और राजकुमार ने अपनी अदाकारी से इस फिल्म को और भी एंटरटेनिंग बनाया है. इसमें कोई दोराय नहीं कि कंगना जैसा ही कोई कलाकार इस किरदार को बखूबी निभा सकता था. फिल्म के फर्स्ट हाफ में जहां इसकी कहानी हमें प्रेडिक्टिव लगती हैं वहीं सेकंड हाफ में ये हमें एक एडवेंचर राइड पर ले जाती है. कंगना और राजकुमार की ये फिल्म एंटरटेनमेंट और थ्रिल से भरी है.

Rating:3out of 5