'जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसको कब्रिस्तान' गाने के सिंगर वरुण बहार को UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

'जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसको कब्रिस्तान' गीत को यू-ट्यूब पर पोस्ट करने वाले गायक वरुण बहार को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. गायक यू-ट्यूब चैनल पर अपने अश्लील और उत्तेजक गीतों के लिए लोकप्रिय है. उसे देर शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

सिंगर वरुण बाहर (Photo Credits: Youtube)

लखनऊ : 'जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसको कब्रिस्तान' गीत को यू-ट्यूब (You Tube) पर पोस्ट करने वाले गायक वरुण बहार (Varun Bahar) को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके गाने में आपत्तिजनक बोल हैं, जैसे- जो भगवान राम के नाम का जप नहीं करता है उसे कब्रिस्तान भेज देना चाहिए.

पुलिस ने कहा कि बहार को सोशल मीडिया पर अश्लील और भड़काऊ गाने अपलोड करने के आरोप में मनकापुर के बंदराह गांव से भोर में 3 बजे गिरफ्तार किया गया है. उसने गाने में "जो न बोले जय श्री राम, उसको भेजो कब्रिस्तान" जैसे भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया है.

यह भी पढ़ें :  'जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसको कब्रिस्तान' गाने ने इंटरनेट पर छेड़ा विवाद, सिंगर वरुण बहार की हो रही है आलोचना

गायक यू-ट्यूब चैनल पर अपने अश्लील और उत्तेजक गीतों के लिए लोकप्रिय है. उसके खिलाफ कई उत्तेजक गानों पर एफआईआर दर्ज की गई थीं. उसे देर शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

Share Now

\