'जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसको कब्रिस्तान' गाने ने इंटरनेट पर छेड़ा विवाद, सिंगर वरुण बहार की हो रही है आलोचना
सिंगर वरुण बाहर (Photo Credits: Youtube)

भोजपुरी गायक वरुण बहार (Varun Bahar) के न्यू सॉन्ग 'जय श्री नाम' (Jay Shree Ram) को लेकर इंटरनेट पर नया विवाद देखने को मिल रहा है. इस गाने के बोल को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और इसके गायक की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.  लोगों ने कहा कि इस गाने के बोल सांप्रदायिकता से भरे हुए हैं और ऐसे में इसे रिलीज की जाने की आवशकता नहीं थी.

गाने के बोल हैं 'जो न बोले जय श्री राम...भेज दो उसको कब्रिस्तान' जिसे सुनने के बाद लोग भड़क उठे हैं. इस गाने को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर भगवा आतंकवाद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. ट्विटर यूजर्स ने इस गाने को बैन करके इसके सिंगर के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

इस गाने को वरुण बहार के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के कमेंट्स सेक्शन में लोग इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि ऐसे गाने देश में नफरत की आग फैला रहे हैं और इसे तुरंत हर जगह से डिलीट किया जाना चाहिए.

गाने को लेकर यूजर द्वारा किए गए कमेंट्स (Photo Credits: Youtube)

वहीं इन कमेंट्स के आने के बाद सिंगर के यूट्यूब हैंडल द्वारा कमेंट किया गया कि जो लोग राम राज्य और राम के विरोधी हैं वो देश के विरोधी हैं. इस गाने में सिर्फ राम विरोधियों की बात की गई है.

फिलहाल इस गाने को लेकर काफी लोग नाराज हैं और लोगों के बीच इसे लेकर बहस भी जारी है.