बॉलीवुड सेलेब्स ने इस अंदाज में दी जन्माष्टमी की बधाई
बॉलीवुड सेलेब्स (Photo Credits: Facebook)

आज देशभर में कृष्ण जयंती की धूम है. हर कोई अपने प्रिय कृष्ण कन्हैया के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. जन्माष्टमी के अवसर पर महानायक अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी. बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर इसकी बधाई दी :

अमिताभ बच्चन : जन्माष्टमी की अनेक शुभकामनाएं.

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा : जय कन्हैया लाल की, मेरा छोटा कन्हैया, वियान राज अपने हाथ से दही हांडी तोड़ने की कोशश कर रहे हैं.

सुनील शेट्टी : कृष्ण कहते हैं, यदि आप जो चाहते हैं उसके लिए लड़ नहीं सकते, तो जो आपने खो दिया है, उसके लिए न रोएं. धर्म के मार्ग का पालन करें और वह आपकी मदद करेगा. खुद पर यकीन करें. जन्माष्टमी की बधाई.

साजिद खान : सभी को जन्माष्टमी की बधाई.

पूजा बत्रा : अपने आप पर विश्वास करें - भगवान कृष्ण, हैप्पी जन्माष्टमी.

ऋषि कपूर : सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.