
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक कर काफी सुर्खियां बटोरी थी. रैंप वॉक के लिए जाह्नवी की जमकर तारीफ की गई थी. जाह्नवी ने अपने बॉलीवुड डेब्यू से भी लोगों को काफी प्रभावित किया था. साथ ही जाह्नवी को उनके स्टाइल के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में जाह्नवी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में उनके हाथ में एक ब्रेसलेट देखा जा सकता है. जाह्नवी ने फोटो को शेयर करते वक्त लिखा कि, "मैं जरूरतमंद बच्चों की मदद करने का वादा करती हूं. आप भी सपोर्ट कर सकते हैं. एलवी स्टोर से सिल्वर लॉकेट फ्लुओ खरीदें. UNICEF को डोनेशन दिया जाएगा."
वैसे जिस ब्रेसलेट को जाह्नवी ने अपने हाथ में पहन रखा है, उसकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस ब्रेसलेट की कीमत 500 डॉलर यानि तकरीबन 35,500 रुपये हैं.
आपको बता दें कि जाह्नवी ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखे थे. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर भी मुख्य भूमिका में थे. शशांक खेतान ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और यह फिल्म 20 जुलाई, 2018 को रिलीज हुई थी. इसके अलावा जाह्नवी को फिल्म 'तख्त' में भी देखा जाएगा. इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. करण जौहर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. साल 2020 में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.