अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक में सबसे ज्यादा चर्चा हाथीराम चौधरी के किरदार की, जानिए क्यों है जयदीप अहलावत का ये रोल इतना अहम

हाथीराम की आइडियोलॉजी है कि दुनिया तीन लोकों में बंटी है. पहला स्वर्ग लोक जहां बड़े अमीर लोग रहते हैं. दूसरा धरती लोक जहां उसके जैसे लोग रहते हैं जबकि तीसरा पाताल लोक जहां कीड़े मकौड़े रहते हैं.

जयदीप अहलावत (Image Credit: Instagram)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक (Paatal Lok) की चर्चा इस समय हर तरफ देखने को मिल रही है. इस सीरीज की तुलना नेटफ्लिक्स के शो सेक्रेड गेम्स के साथ हो रही है. गुनाह की जिस दुनिया को शो में दिखाया गया है उसे देखकर लोग बेहद हैरान है. शो की कहानी दिल्ली एनसीआर (Delhi and NCR) की पृष्ठभूमि पर बनी हुई है. शो में भी पुलिस और अपराधियों के बीच की पूरी खींचतान देखने को मिलती हैं. लेकिन सीरीज में सबसे ज्यादा जो लोगों का ध्यान खिंच रहा है वो हाथीराम चौधरी का. इस किरदार को जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने निभाया है. जो एक पुलिस वाला है.

हाथीराम की आइडियोलॉजी है कि दुनिया तीन लोकों में बंटी है. पहला स्वर्ग लोक जहां बड़े अमीर लोग रहते हैं. दूसरा धरती लोक जहां उसके जैसे लोग रहते हैं जबकि तीसरा पाताल लोक जहां कीड़े मकौड़े रहते हैं.

दिल्ली के बाहरी इलाके जमुनापार थाने में तैनात हाथीराम अपने इलाके को पाताल लोक मनाता है. एक दिन उसके पास एक केस आता है जहां 4 अपराधी एक एक फेमस टीवी जर्नलिस्ट को जान से मारने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिए जाते हैं. ऐसे में हाथीराम चौधरी के सामने कई सारी चुनौतीयां आ जाती है. ऐसे में हाथीराम को अब खुद को अपने डिपार्टमेंट के सामने साबित करना है कि वो बेहतर है जबकि परिवार के सामने भी हीरो की इमेज बनानी है. ये सब वो केस सॉल्व करके की कर सकता है. अपने इस मकसद वो कामयाब हो पाता है या नहीं ये सीरीज देखकर ही पता चलेगा.

Share Now

\