जैकलीन फर्नांडिज से लाइमलाइट छीन रही हैं उनकी ये हमशक्ल, फोटोज में दिखा बोल्ड अवतार
जैकलीन फर्नांडिज और अमांडा सरनी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की बबली गर्ल जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) इन दिनों मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. लेकिन इसकी वजह वो नहीं बल्कि कुछ और ही हैं. ये सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन आपको बता दें जैकलीन फर्नाडिज की एक हम शक्ल की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल (viral) हो रही हैं. फोटो में नजर आ रही महिला काफी हद तक जैकलीन से मिलती-जुलती नजर आ रही हैं.

इस महिला का नाम है अमांडा सरनी (Amanda Cerny) जो एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. इन दिनों वो यूट्यूब फेन फेस्ट अटेंड करने मुंबई (Mumbai) आई हुई हैं. ये इवेंट 30 मार्च को होना है. इस इवेंट से पहले अमांडा ने जैकलीन से मुलाकात की. खास बात ये रही कि अमांडा ही नहीं बल्कि जैकलीन भी उनसे मिलकर काफी खुश हुईं और उनके साथ अपनी फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया.

 

View this post on Instagram

 

@amandacerny I think it’s about time you came visited me in Mumbai!! 🦋

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

आपको बता दें कि अमांडा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर है और उनकी कई सारी फोटोज इंटरनेट पर वायरल भी होती रहती हैं. फोटोज देखकर लोग भी यही कह रहे हैं कि वो हूबहू जैकलीन से मिलती हैं.

 

View this post on Instagram

 

🌻

A post shared by Amanda Cerny (@amandacerny) on

मुंबई में अमांडा और जैकलीन ने सलमान खान से भी मुलाकात की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FAN ACCOUNT (@salman_khan_fan96) on

अमांडा अपनी कई सारी हॉट फोटोज अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इन फोटोज में वो अपने बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.

अमांडा मशहूर यूट्यूबर भुवन बम के साथ भी काम कर चुकी हैं. हैरानी की बात ये भी है कि इंटरनेट पर अमांडा फैन फॉलोविंग के मामले में जैकलीन के काफी करीब हैं. इंस्टाग्राम पर जहां जैकलीन के 27 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं अमांडा के 24.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.