
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) कैंसर (cancer) के साथ जंग लड़कर अब एक बार फिर फिल्म शूटिंग सेट पर लौट आए हैं. हाल ही में लंदन से इलाज कराकर मुंबई आए इरफान अब फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) के लिए शूट कर रहे हैं. ये फिल्म असल में उनकी फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है जिसके लिए काम शुरू कर दिया गया है.
इस बार इस फिल्म का निर्देशन होमी अदाजानिया (Homi Adajania) कर रहे हैं. उदयपुर (Udaipur) में शूटिंग की शुरुआत और इरफान की वापसी पर होमी ने कहा कि उनके लिए ये एक सपने को सच होते देखने जैसा अनुभव है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श फिल्म सेट से इरफान की एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वो अपने काम पर पूरी तरह से फोकस्ड नजर आ रहे हैं.
बताया गया कि फिल्म में इरफान एक मिठाई की दुकान चलाते हुए नजर आएंगे. दीपक डोबरियाल उनके भाई और मनु ऋषि उनके कजिन के किरदार में हैं. ये सभी मिठाई के व्यापार में एक दूसरे से प्रतियोगता में नजर आते हैं. राधिका मदन यहां इरफान खान की बेटी के किरदार में हैं.
Emotional moment when Irrfan joined us for #AngreziMedium, says producer Dinesh Vijan... Xclusiv info on the film:
☆ Irrfan runs a mithai shop.
☆ Deepak Dobriyal plays his brother and Manu Rishi, their cousin, all rivals in mithai biz.
☆ Radhika Madan plays Irrfan’s daughter. pic.twitter.com/3Hgz4iJccB
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 6, 2019
आपको बता दें कि पिछले साल इरफान ने ट्विटर के माध्यम से फैंस को सूचित करते हुए बताया था कि वें न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित है. इसके लिए वो लंदन जा रहे हैं और अपना इलाज करवाकर जल्द मुंबई लौटेंगे.
उन्होंने अपने फैंस से उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने का भी अनुरोध किया था. उनके ट्वीट को पढ़ने के बाद उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान थे. लेकिन अब जब इरफान मुंबई लौट आए हैं, वो पहले से और भी फिट एंड फाइन नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनके चाहनेवाले भी उन्हें काम पर वापस देखकर खुश हैं.