क्या रिलीज डेट और क्रिएटिव मतभेद के चलते सलमान खान ने भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह से किया किनारा?

सलमान और संजय लीला भंसाली इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद ही उत्साहित थे. लेकिन दोनों के बीच फिल्म की रिलीज डेट और क्रिएटिव मतभेद शुरू हो गया. जिसके चलते दोनों ने इस फिल्म के साथ आगे ना बढ़ने का फैसला कर लिया.

सलमान खान और संजय लीला भंसाली (Photo Credits: Facebook)

सलमान खान (Salman Khan) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म इंशाअल्लाह (Inshallah) का भविष्य अब अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि कल तक जिस प्रोजेक्ट को लेकर सब इतने ज्यादा उत्साहित थे उसे अचानक ठंडे बस्ते में क्यों डाल दिया गया हैं? तो क्या सलमान खान और भंसाली के बीच में सबकुछ ठीक नहीं हैं? स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक सलमान और संजय लीला भंसाली इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद ही उत्साहित थे. लेकिन दोनों के बीच फिल्म की रिलीज डेट और क्रिएटिव मतभेद (Creative Differences) शुरू हो गया. जिसके चलते दोनों ने इस फिल्म के साथ आगे ना बढ़ने का फैसला कर लिया.

दरअसल खबर के मुताबिक सलमान खान इस फिल्म को ईद 2020 पर रिलीज करवाना चाहते थे लेकिन भंसाली इसके लिए तैयार नहीं पा रहे थे. क्योंकि इस फिल्म के लिए 8 महीने का समय लगाना है. ऐसे में सलमान अपनी इतनी लंबी डेट देने को तैयार नहीं हैं. यह भी पढ़े: अधर में लटकी सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म इंशाअल्लाह, संजय लीला भंसाली की टीम ने दी ये जानकारी

तो वहीं मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक क्रिएटिव मतभेद के चलते सलमान ने भंसाली की फिल्म से किनारा कर लिया है. सलमान ने अपने इस इंटरव्यू में कहा है कि वो और भंसाली दोनों काफी समय से अच्छे दोस्त हैं. वो एक बार फिर साथ काम करना चाहते हैं. लेकिन भंसाली अपनी फिल्म को लेकर गद्दारी नहीं कर सकते हैं. वो भी फिल्म बनना चाहते थे और मैं भी फिल्म बनना चाहता हूं. लेकिन इन सब बातों से हमारी दोस्ती में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

Share Now

\