कल वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) में भारत (India) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) को दिखा दिया की असली बॉस कौन है. कल के मैच में टीम इंडिया (Team India) हर डिपार्टमेंट में पाकिस्तान पर बीस साबित हुई हैं. जिसके बाद से ही हर कोई भारत की इस जीत पर बधाई दे रहा है. ऐसे में पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी भला कैसे पीछे रह सकती थी. हमेशा अपनी तस्वीरों और वीडियोज से सनसनी फैलाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने टीम इंडिया की जीत के बाद एक बेहद ही बोल्ड वीडियो शेयर किया है.
पूनम ने अपने इंस्टाग्राम पर इस एक बार फिर बेहद ही बोल्ड वीडियो शेयर किया है. पूनम ने ये सिडक्टिव वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ये वीडियो खास टीम इंडिया के लिए है. यह भी पढ़े: India vs Pakistan, ICC CWC 2019: क्या मैच के बाद पूनम पांडे फिर करेंगी पाकिस्तानियों को ट्रोल? एक्ट्रेस ने दी ये वॉर्निंग
दरअसल कुछ दिन पहले पूनम पांडे ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अभिनंदन (wing Commander Abhinandan) डुप्लीकेट से बने पाकिस्तानी एड (Pakistan Ad) का मजाक उड़ाती दिखाई दी थी. इसके बाद से पूनम पाकिस्तानी फैंस (Pakistan Fans) को ट्रोल (Troll) करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.
उन्होंने एक मीम भी शेयर किया था जिसमें एक तरफ वो बुर्के में नजर आईं और वहां लिखा था 'ये पाकिस्तानी फैंस' के लिए. वहीं दूसरी तरफ वो टॉपलेस नजर आईं और वहां लिखा था. 'ये इंडियन फैंस के लिए.'
वर्ल्ड कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने 336 का विशाल स्कोर पाकिस्तान के सामने रखा. तो वहीं इसका पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई. पाकिस्तान ये मुकाबला 89 रनों से हार गया. मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ.