बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) सिन्हा वैसे तो बॉलीवुड (Bollywood) में एक्टिव (Active) है और एक बाद एक कई फिल्में कर रही हैं. सोनाक्षी इन दिनों अपनी फिल्म खानदानी शफाखाना (Khandaani Shafakhana) को प्रमोट करने में जुटी हुई हैं. लेकिन इस दौरान सोनाक्षी ने अपने भविष्य में राजनीति (Politics) से जुड़ने पर भी बयान दिया है. दरअसल सोनाक्षी सिन्हा को कई बार अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) करते देखा गया है. तो वहीं पिता शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) के राजनीति पर दिए बयानों पर भी कई बार सोनाक्षी से सवाल किए जाते रहे हैं. यही वजह है कि सोनाक्षी के भी राजनीति में एंट्री को लेकर बातें होती रहती हैं. लेकिन अब सोनाक्षी ने राजनीति में आने पर जवाब दिया हैं.
सोनाक्षी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो कभी भी पॉलिटिक्स ज्वाइन नहीं करना चाहती और ना ही उन्होंने कभी इस बारे में सोचा है. सोनाक्षी के मुताबिक जब परिवार का कोई सदस्य पॉलिटिक्स में होता है तो उससे सवाल पूछे जाते हैं. लोग मुझसे मेरे पापा के बारे में पूछते हैं और पापा से मेरे बारे में.
आपको बता दे कि सोनाक्षी सिन्हा के लिए ये साल काफी अहम है. इस साल उनकी एक बाद एक तीन फिल्में रिलीज होनी हैं. 2 अगस्त को वो पहले 'खानदानी शफाखाना' से बॉक्स ऑफिस पर आएंगी। इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा वरुण शर्मा, अन्नू कपूर, बादशाह, कुलभूषण खरबंदा जैसे दिग्गज कलाकार हैं. जिसके बाद 15 अगस्त को अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन मंगल में भी सोनाक्षी नजर आएंगी। इस फिल्म में भी उनका अहम किरदार है. इसके बाद साल के आखिर में वो सलमान खान की फिल्म दबंग 3 से नजर आने जा रही हैं.