गली बॉय के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ने की तैयारी में ऋतिक रोशन की सुपर 30, कमाई पहुंची 138 करोड़ के करीब

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 की बॉक्स ऑफिस पर कमाई लगातार जारी है. फिल्म ने चौथे हफ्ते में 138 करोड़ के करीब की कमाई कर ली हैं. इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है ये फिल्म गली बॉय के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ सकती है.

फिल्म 'सुपर 30' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म सुपर 30 (Super 30) की बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रफ्तार अब भी जारी है. ऐसे में अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ने की तैयारी में हैं. दरअसल बिहार के आनंद कुमार (Anand Kumar) के रोल में ऋतिक रोशन की ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. ऐसे में इसका कुल कलेक्शन अब 130 करोड़ के पार चला गया है. ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने इसके कलेक्शन को सामने लाया है.

तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि सुपर 30 साल की 6वीं सबसे बड़ी फिल्म बनने की तैयारी में हैं. चौथे हफ्ते के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 138 करोड़ के करीब का हो चुका है.

दरअसल इस साल की शुरुआत में रिलीज जोया अख्तर की फिल्म रणबीर कपूर और आलिआ भट्ट की जोड़ी को सभी ने खूब पसंद किया। ऐसे में इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 140 करोड़ का रहा. ऐसे में गली बॉय के इस कमाई को सुपर 30 इस हफ्ते आसानी से पार कर सकती हैं. तो वहीं ऋतिक की ये फिल्म कई राज्यों में अब टैक्स फ्री भी हो चुकी हैं. जिससे दर्शक का झुकाव इस फिल्म की तरफ और भी बढ़ रहा है.

आपको बता दे कि सुपर 30 की कामयाबी के बाद ऋतिक रोशन ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. ऋतिक ने बताया कि इस समय उनकी फीलिंग्स वैस वैसे ही है जैसे उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी. इससे पहले रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल ने भी 100 करोड़ से उपर की कमाई की थी. 

Share Now

\