Vacation Goals: बेटे रिहान और रिधान के साथ ऋतिक ने बर्फीले पानी में लगाई छलांग, देखें ये एडवेंचर वीडियो
ऋतिक रोशन अपने फैंस को दे रहे हैं वेकेशन गोल्स, देखें ये मजेदार वीडियोज
ऋतिक रोशन इन दिनों अपने बेटे रिहान रोशन और रिधान रोशन के साथ स्विटजरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. अपने बच्चों के साथ एंजॉय करते हुए ऋतिक ने अपने सभी एडवेंचर को रिकॉर्ड भी किया है. इसकी कुछ वीडियो क्लिप्स उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसे देखकर आप भी अपने काम से छुट्टी लेकर वेकेशन पर जाना चाहेंगे. ऋतिक ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अपने बेटों के साथ बोट बनाते हुए दिख रहे हैं. बोट बनाने के बाद ऋतिक दोनों बेटों को लेकर उसमें बोटिंग करने निकल पड़ते हैं. हैरानी की बात ये है कि ऋतिक बर्फीले पानी में कूद जाते हैं और साथ ही अपने दोनों बेटों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं.
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करके लिखा, “मैंने अपने बेटों को ये नहीं बताया था कि पानी बेहद ठंडा है.”
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 6 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके बाद ऋतिक ने दूसरी एक वीडियो शेयर की जिसमें वो अपने बेटों के साथ रोड ट्रिप पर निकले हुए हैं. इसमें ये सभी वहां के मस्त मौसम और नजारों का मजा लेते हुए दिख रहे हैं.
ऋतिक ने ऐसे ही कई सारे वीडियोज इंटरनेट पर शेयर किए हैं. ये तो सभी जानते हैं कि ऋतिक अपने बच्चों का काफी ख्याल रखते हैं और जब भी उन्हें फुर्सत होती है वो उन्हें लेकर वेकेशन पर निकल जाते हैं. यकीनन ऋतिक ने ये जरूर साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के सबसे कूलेस्ट डैडी हैं.