अमेरिका के कैलिफॉर्निया में आज 91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था. फैन्स को इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड किसे मिलेगा. अब इस बात का खुलासा हो चुका है. फिल्म 'ग्रीनबुक' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है. इसके अलावा रामी मालेक को बोहेमियन रैप्सोडी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है और ओलिविया कोलमैन ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. इस बार फिल्म 'रोमा' को लेकर काफी चर्चा हो रही थी क्योंकि इसे 10 कैटिगरीज के लिए नॉमिनेट किया गया था. फिल्म 'रोमा' को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड मिला. साथ ही बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड भी इस फिल्म ने ही जीता है. अभिनेता मेहरशला अली को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला है. भारत के लिए भी खुश होने की एक वजह है. क्योंकि 'बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' का अवॉर्ड इंडियन डॉक्यूमेंट्री 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' को मिला है.
यहां देखें पूरी लिस्ट:-
बेस्ट फिल्म: ग्रीनबुक
बेस्ट डायरेक्टर: Alfonso Cuaron
बेस्ट एक्टर: रामी मालेक; फिल्म: बोहेमियन रैप्सोडी
बेस्ट एक्ट्रेस: ओलिविया कोलमैन
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनः रुथ कार्टर
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: रोमा
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: रेजिना किंग, फिल्मः इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडरमैन: इनटू द स्पाइडर वर्स
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: बाओ
बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल: मेहरशला अली, फिल्म : ग्रीन बुक
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट: पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: फ्री सोलो
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ब्लैक पैंथर
बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड: Bohemian Rhapsody
बेस्ट एक्शन शॉर्ट फिल्म: स्किन
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: फर्स्ट मैन
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर: ब्लैक पैंथर
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग: शैलो
बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीन प्ले: BLACKkKLANSMAN
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: ग्रीन बुक