मेक्सिको की Andrea Meza बनी Miss Universe 2020, COVID-19 को लेकर ऐसा जवाब देकर जीता खिताब
मिस यूनिवर्स 2020 के विजेता की घोषणा आज की गई जहां मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ये खिताब अपने नाम कर लिया. फ्लोरिडा में आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टुंजी ने ये एंड्रिया को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया. इस इवेंट में ब्राजील की जूलिया गामा पहली रनरअप रही तो वहीं पेरू की जैनिक मसीटा दूसरी रनरअप रहीं.
Andrea Meza Crowned Miss Universe 2020: मिस यूनिवर्स 2020 के विजेता की घोषणा आज की गई जहां मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ये खिताब अपने नाम कर लिया. फ्लोरिडा में आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टुंजी ने ये एंड्रिया को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया. इस इवेंट में ब्राजील की जूलिया गामा (Julia Gama) पहली रनरअप रही तो वहीं पेरू की जैनिक मसीटा (Janick Maceta) दूसरी रनरअप रहीं. इसी के साथ भारत की एडलीन कैस्टेलिनो (Adline Castelino) और डोमिनिकन रिपब्लिक की किम्बर्ली पेरेज (Kimberly Perez) तीसरी और चौथी रनरअप रहीं.
देश के लिए गर्व की बात ये रही कि भारत की एडलीन कैस्टेलिनो ने यहां अपने कॉन्फिडेंट अंदाज में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई. गौरतलब है कि यहां मेक्सिको की एंड्रिया मेजा को कोविड-19 से जुड़ा अहम सवाल पूछा गया जिसका जवाब देकर उन्होंने सभी जजेस का दिल जीता. उनसे प्रश्न किया गया कि यदि वो देश की लीडर होती तो कोविड-19 महामारी से कैसे निपटती?
इसके जवाब में एंड्रिया ने कहा, "मुझे लगता है कि इससे निपटने का कोई एक उचित उपाय नहीं है. कोविड-19 को लेकर मैं कुछ अहम फैसले लेती जिसमें लॉकडाउन भी शामिल होता. इसके चलते हमने अपने कई सारे लोगों को गंवा दिया और इसी तरह से हम स्थिति को अफोर्ड नहीं कर सकते. इसलिए मैं शुरू से ही उनका ख्याल रखती."
इसके बाद एंड्रिया से पूछा गया कि उनके लिए ब्यूटी के क्या मायने हैं? इसपर उन्होंने कहा, "मेरे लिए सुंदरता ऐसी चीज है जो केवल आत्मा से बल्कि मन से भी आती है. हम एक तेजी से प्रगति कर रहे समाज में हैं और इसी के साथ स्टीरियोटाइप करने की हमारी मानसिकता भी बढ़ी है. इसलिये हमें अपने व्यवहार और आचरण पर ध्यान देना चाहिए और किसी को ये हक नहीं देना चाहिए कि कोई हमें अमूल्यवान महसूस कराए."