लंदन, 20 जून: 'चेरियट्स ऑफ फायर' (Chariots of Fire) और 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' (The Lord of the Rings) जैसी फिल्मों के मशहूर अभिनेता इयान होम का यहां निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. ब्रिटिश अभिनेता होम के एजेंट एलेक्स इरविन ने एक बयान में कहा कि उन का निधन शुक्रवार सुबह एक अस्पताल में हुआ. अंतिम समय में उनका परिवार उनके साथ था.
इरविन ने कहा कि वह पार्किन्सन्स जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने कहा, "हमें जादुई व्यक्तित्व वाले बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता की कमी बहुत खलेगी."
Goodbye, dear Ian Holm, 1931-2020. pic.twitter.com/gKHTrpFB6c
— Marshall Julius (@MarshallJulius) June 19, 2020
होम को 1982 की प्रसिद्ध फिल्म ‘चेरियट्स ऑफ फायर’ में जानेमाने खेल कोच सैम मुसाबिनी के किरदार के लिए ब्रिटिश एकेडमी फिल्म पुरस्कार (British Academy Film Awards) से नवाजा गया था. साथ ही वह सहायक अभिनेता के ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामित हुए थे.