हॉलीवुड स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनाया अपना पुराना लुक, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

हॉलीवुड स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स फिर से अपने मशहूर पुराने लुक में वापस आ गई हैं. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, मावी से छुट्टियां बिताकर घर लौटने के बाद ब्रिटनी ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्हें अपने नए हेयर कलर को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है.

ब्रिटनी स्पीयर्स (Photo Credits: IANS)

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) फिर से अपने मशहूर पुराने लुक में वापस आ गई हैं. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, मावी से छुट्टियां बिताकर घर लौटने के बाद ब्रिटनी ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्हें अपने नए हेयर कलर को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है.

इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "शायद ब्लॉन्ड्स ज्यादा मजेदार होते हैं..यह कोई प्रोफेश्नल हॉलीवुड (Hollywood) हेयर और मेकअप नहीं है, बल्कि ये असली के हैं. मैं अभी वेकेशन (फिल्म) देख रही हूं!!! ..अभी-अभी पूल से बाहर आई हूं इसलिए बाल गीले हैं, माफ कीजिए."

यह भी पढ़ें : अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स का तनाव के चलते घटा 3 किलो वजन, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

वीडियो में ब्रिटनी एक सफेद ट्यूब टॉप और शॉर्ट्स में अपने लॉस एंजेलिस के घर में सोफे पर बैठकर कैमरे की ओर देखकर बात करते नजर आ रही हैं.

Share Now

\