Game of Thrones सीजन 8  का टीजर हुआ रिलीज, 14 अप्रैल से शो होगा ऑन एयर
Game of Thrones सीजन 8 का टीजर (Photo Credits: Twitter)

'गेम ऑफ थ्रॉन्स' (Game of Thrones) के आठवें और आखिरी सीजन का टीजर रिलीज हो चुका है. 14 अप्रैल से इस सीजन का प्रसारण शुरू होगा. टीजर काफी रोचक लग रहा है. पहले से ही फैन्स इस शो के आखिरी सीजन के लिए काफी उत्सुक थे और टीजर देखने के बाद उनकी उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी. यह वीडियो तकरीबन 90 सेकेंड का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लोग हाथ में तलवार लिए घूम रहे हैं. शो के आठवें सीजन में कुल मिलाकर 6 एपिसोड होंगे. मिगुएल सापोचनिक, डेविड नटर और डी.बी. वैसिस  ने मिलकर इस सीजन का निर्देशन किया है.

GOT के ट्विटर हैंडेल पर इस टीजर को रिलीज किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि, " अप्रैल 14... थ्रॉन के लिए."

यह भी पढ़ें:- 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का रियूनियन एपिसोड लाएंगे मेकर्स

 

View this post on Instagram

 

April 14. #ForTheThrone

A post shared by gameofthrones (@gameofthrones) on

आपको बता दें कि भारत में भी इस शो के कई फैन्स हैं. खासतौर पर युवाओं को यह शो बेहद पसंद आता है. इस शो का पिछला सीजन साल 2017 में आया था. दर्शकों के मन में शो की कहानी को लेकर अभी भी बहुत सारे सवाल हैं और इसलिए वे आखिरी सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा कि यह नया सीजन किस प्रकार के ट्विस्ट लेकर आता है.