डिज्नी ने अपनी अपकमिंग स्ट्रीमिंग सर्विस की आधिकारिक घोषणा कर दी है. खबरों की माने तो इसे 'डिज्नी प्लस' के नाम से जाना जाएगा. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि साल 2019 के अंत में मेकर्स 'डिज्नी प्लस' को लॉन्च कर सकते हैं. डिज्नी ने दो नए शोज की भी घोषणा कर दी है, जो इस प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे. इनमें से एक शो 'स्टार वॉर्स' सीरीज पर आधारित होगा और दूसरे शो का नाम होगा 'लोकी सीरीज'. इसके अलावा 'मॉन्स्टर्स इंक.' और 'हाई स्कूल म्यूजिकल' पर आधारित शोज भी इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किए जाएंगे.
डिज्नी ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी. बयान में कहा गया कि, "डिज्नी प्लस पर कई नई फिल्म्स और सीरीज उपलब्ध होगी. इनमें से कुछ कहानियां 'मॉन्स्टर्स इंक.' और 'हाई स्कूल म्यूजिकल' पर आधारित होगी. साल की शुरुआत में लुकासफिल्म ने इस बात का खुलासा किया था कि एम्मी® नामांकित निर्माता और अभिनेता जॉन फेवरो डिज्नी + के लिए 'मंडलोरियन' शो को लिखेंगे और साथ ही उसे प्रोड्यूस भी करेंगे."
डिजिटल ऐज में यह खबर फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. दर्शकों को डिज्नी के शोज पहले ही काफी पसंद आते हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि इस प्लैटफॉर्म के कॉन्टेंट द्वारा डिज्नी ऑडियंस को प्रभावित कर पाता है कि नहीं.