हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' (Avengers: Endgame) आज देश में रिलीज हो चुकी है लेकिन रिलीज होने से पहले ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक (online leak) और पायरेसी (piracy) का शिकार हो गई थी. 'Avengers: Endgame' तमिलरॉकर्स (TamilRockers) नामक एक वेबसाइट पर लीक हो गई है. फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी उत्साह था और पहले ही एडवांस में टिकटें बिक चुकी थी. जाहिर सी बात है कि फिल्म के लीक होने से बिजनेस पर गहरा असर पड़ेगा.
बता दें कि इस फिल्म में थैनोस के खिलाफ मार्वल सुपरहीरो की आखिरी जंग है. इस बार भी आयरनमैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, थोर, कैप्टन मार्वल और एंटमैन सभी मिल कर धावा बोलेंगे. इस बार भी आपको इनफिनिटी वॉर की तरह रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रड और ब्री लार्सन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram
Assemble on the purple carpet at the World Premiere of #AvengersEndgame. ☄️
यह भी पढ़ें- Avengers Endgame Advance Bookings: फैंस ऐसे करें BookMyShow पर ऑनलाइन टिकट बुक
एक खबर के मुताबिक फिल्म को रिलीज से पहले ही टिकट से कमाई के रूप में करीब 90 मिलियन डॉलर यानि 630 करोड़ रूपये हासिल हो चुके हैं . साल 2018 में इसी सीरीज की आई फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर और अब तक सबसे अधिक प्री-सेल कलेक्शन करने वाली फिल्म मॉन्स्टर हंट 2 की 60 मिलियन डॉलर की कमाई से अधिक है.