Avatar The Way of Water Box Office Day 13: James Cameron की 'अवतार 2' वर्ल्डवाइड 1 बिलियन डॉलर का किया कारोबार
जेम्स कैमरून (Photo Credits: Twitter)

Avatar The Way of Water Box Office Day 13: जेम्स कैमरून की साइंस फिक्शन- अवतार द वे ऑफ वॉटर पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाए हुए हैं. फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन 1 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है. अवतार 2 में  सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना, स्टीफन लैंग प्रमुख भूमिका में है. यह फिल्म 16 दिसंबर को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और दूसरे हप्ते में भी फिल्म की रफ्तार बिलकुल भी धीमी नहीं हुई है. जल्द ही फिल्म अपने नाम कमाई के नए कीर्तिमान दर्ज कर सकती है. Avatar: The way Of Water Review: गहरे अध्यात्म, इमोशन्स और जबरदस्त विजुअल्स के साथ एक अलग दुनिया का अनुभव कराती है James Cameron की 'अवतार 2'