
लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) टेलर शेरिडन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दोज हू विश मी डेड' (Who's Who Wish Me Dead) का हिस्सा होंगी. फिल्म माइकल कोरिता (Michael Koryta) के 2014 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है.
जो एक कत्ल के गवाह 14 साल के एक किशोर के इर्दर्गिद घूमती है. 'वैरायटी डॉट कॉम' के अनुसार, जोली के किरदार का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. फिल्म का निर्माण गैरेट बैश्च और स्टीव जैलियन कर रहे हैं.