Happy Mothers Day 2019: अमिताभ बच्चन ने मां तेजी बच्चन की याद में गाया ये इमोशनल सॉन्ग, कहा- तुम आज भी मेरे पास हो मां!
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक सफल एक्टर के साथ ही इंडस्ट्री में वोइस आर्टिस्ट के रूप में भी सराहे जाते हैं. उन्होंने अब तक कई सारे गाने गाए हैं लेकिन हाल ही में रिलीज हुआ उनका एक सॉन्ग बेहद स्पेशल है. आनेवाली 12 मई को मदर्स डे 2019 (Mothers Day 2019) के रूप में सेलिब्रेट किया जाएगा. ऐसे में बिग बी (Big B) ने भी इस मदर्स डे पर अपनी मां तेजी बच्चन (Teji Bachchan) की याद में एक सॉन्ग गाया है.

उनके गाने का नाम है 'मां' (Maa) जिसे उन्होंने यजत गर्ग के साथ मिलकर अपनी आवाज दी है. इस गाने में बिग बी खूबसूरत शब्दों के सहारे अपनी मां को याद कर रहे हैं. सॉन्ग में बिग बी (Big B) की आवाज में एक दुख भी झलकता है जिसे सुनकर पता चलता है कि आज भी वो अपनी मां को कितना मिस करते हैं.

आप भी सुनें ये सॉन्ग: 

इस गाने के बोल पुनीत शर्मा ने लिखे हैं और इसके निर्देशक शूजित सरकार (Shoojit Sircar) हैं. सॉन्ग को 'जी म्यूजिक' के बैनर तले रिलीज किया गया है.

इस गाने के बोल 'मेरी रोटी की गोलाई मां, मेरे सच की सब सच्चाई मां...'डर लगता है जब रोती है मां..’, इस तरह की लाइन्स सुनकर आप भी भावुक हो उठेंगे.

बात करें फिल्मों की तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल ही में फिल्म 'बदला' (Badla) में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ नजर आए थे. अब वो जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति 11' (Kaun Banega Crorepati 11) लेकर दर्शकों के सामने पेश होंगे.