Happy Birthday Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बीती रात परिवार के साथ मिलकर अपना 25वां जन्मदिन मनाया. इस खास दिन पर उनके फैमिली मेंबर्स उन्हें स्पेशल अंदाज में विश कर रहे हैं. एक तरफ जहां सारा ने अपने भाई इब्राहीम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) संग अपना जन्मदिन मनाया वहीं उनकी सौतेली मां करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर सक्रीय रहने वाली करीना कपूर ने सारा के पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ उनकी बचपन की फोटो शेयर की है.
करीना ने इस फोटो की शेयर करते हुए लिखा "हैप्पी बर्थडे सारा अली खान. ढेर सारे पिज्जा खाओ." इस फोटो में सैफ काफी यंग लग रहे हैं वहीं नन्हीं सारा उनकी गोदी में अपनी पापा को कुछ खिलाती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस फोटो को फैंस से काफी सराहना मिल रही है और लोग भी उनके क्यूट अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
Happy birthday beautiful @saraalikhan95 ❤️🎈 Eat loads of pizza 🍕 Big hug ❤️
गौरतलब है कि सारा को पिज्जा काफी पसंद है और अपने वेट लॉस के बाद से ही उन्होंने पिज्जा खाना बेहद कम कर दिया है. सारा के साथ एक टॉक शो में बातचीत के दौरान करीना ने कहा था कि वो पुरानी सारा को बेहद मिस करती हैं क्योंकि अब वो पिज्जा नहीं खाती हैं.
सोशल मीडिया हो या रियल लाइफ, सारा और करीना हमेशा एक दोस्त की तरह नजर आते हैं और यही कारण है कि ये एक दूसरे की कंपनी में काफी एन्जॉय भी करते हैं.