गुजराती सिनेमा के नामी एक्टर दीपक दवे का हुआ निधन, अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी जानकारी
दीपक दवे ने साल 1998 में आई गुजराती फिल्म नानो दियारियो लडको में काम किया था. इसके साथ ही उन्होंने कई प्ले और टीवी शो में काम किया.
फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और बेहद ही बुरी खबर सामने आई है. क्योंकि गुजराती सिनेमा (Gujarati Industry) के नामी एक्टर दीपक दवे (Deepak Dave) अब इस दुनिया में नहीं रहें. इस बात की जानकारी खुद अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्विटर के जरिए दी है. अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस खबर से मुझे गहरा सदमा लगा है, न्यूयॉर्क में मेरे दोस्त और थिएटर थिसियन की दीपक दवे की अचानक मौत हो गई. वो वहां भारतीय विद्या भवन चला रहें थे. वो बेहद ही सुसंस्कृत, विनम्र और बेहद मददगार इंसान थे. विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि वो हमारे बीच नहीं रहें. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ओम शांति.
आपको बता दे कि अनुपम खेर ने अपने इस ट्वीट के साथ उनकी एक तस्वीर भी शेयर की हैं. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह का खुलासा कहा- फ्यूनरल पर ना बुलाए जाने को लेकर मुझे कई पॉवरफुल लोगों के आए थे कॉल
दीपक दवे ने साल 1998 में आई गुजराती फिल्म नानो दियारियो लडको में काम किया था. इसके साथ ही उन्होंने कई प्ले और टीवी शो में काम किया. वो न्यूयॉर्क के भारतीय विद्या भवन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर थे.