मुंबई: जिन सिनेमा टिकटों की कीमत 100 रुपये से अधिक है, उन पर जीएसटी (GST) की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने शनिवार को यह घोषणा की. आमिर खान (Aamir Khan), अक्षय कुमार (Akhay KUmar) और अजय देवगन (Ajay Devgan) जैसे बॉलीवुड सितारों ने इस कदम का स्वागत किया है. सिनेमा टिकटें उन सेवाओं में शामिल है जिसे जीएसटी के उच्चतम 28 फीसदी ब्रैकेट से घटाकर 18 फीसदी में डाल दिया गया है, जिससे ये सस्ती हो जाएंगी.
यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फिल्म जगत के एक प्रतिनिधियों की बैठक के बाद आया है, जिसमें उद्योग को नुकसान पहुंचानेवाले मुद्दों पर चर्चा की गई. प्रोड्यूशर्स गिल्ड के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) ने एक बयान में कहा, "इससे उद्योग को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और प्रदर्शन अवसंरचना के साथ ही सृजनात्मक विकास में निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा तथा देश में बढ़िया सिनेमा और सिनेमा स्क्रीन का घनत्व बढ़ेगा."
Bollywood celebs @akshaykumar, @AnupamPKher, @ajaydevgn rejoice as Government slashes GST on Movie ticketshttps://t.co/TZf4WKiOlS pic.twitter.com/3MXnsqhQPm
— News Nation (@NewsNationTV) December 22, 2018
इस सप्ताह की शुरुआत में एक प्रतिनिधिमंडल ने मोदी से मुंबई में मुलाकात की थी, जिसमें करन जौहर (Karan Johar), अक्षय कुमार, भूषण कुमार (Bhushan Kumar), कपूर और प्रसून जोशी (Prasun Joshi) शामिल थे. उन्होंने मोदी से मनोरंजन उद्योग के लिए जीएसटी में कम और एकसमान दरें करने और मुंबई (Mumbai) को वैश्विक मनोरंजन राजधानी के रूप में विकसित करने का आग्रह किया.
अक्षय ने ट्वीट कर कहा, "त्वरित कार्रवाई, माननीन प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हमारी मुलाकात के कुछ ही दिन में सरकार ने हमारी चिंताओं का समाधान कर दिया. सिनेमा टिकटों पर जीएसटी घट गया गया. उद्योग और दर्शकों के लिए एक स्वागतयोग्य कदम." आमिर ने भी ट्वीटर पर मोदी और भारत सरकार का धन्यवाद किया, "अगर भारतीय सिनेमा विश्व बाजार में प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद करता है तो हमें सरकार और प्रशासन के समर्थन की जरूरत होगी."
यह भी पढ़ें: शाहरुख की ‘जीरो’ का नोबल प्राइज विनर मलाला पर चढ़ा खुमार, Video में देखें उनका रिव्यू
अजय देवगन ने कहा, "फिल्म उद्योग की आवाज आखिरकार सुनी गई और त्वरित कार्रवाई की गई." अभिनेता अनुपम खेर ने इस खबर को 'शानदार' करार दिया.