गोविंदा ने किया खुलासा, कहा- मैंने ठुकराई थी हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' 

गोविंदा ने एक न्यूज शो में खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' को करने से इनकार कर दिया था. इसके पीछे मुख्य वजह ये थी कि इसके निर्देशक चाहते थे कि वें इस फिल्म के लिए 410 दिन तक शूट करें. इसके अलावा गोविंदा बॉडी पेंट नहीं यूज करना चाहते हैं और इस वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.

गोविंदा ने किया खुलासा, कहा- मैंने ठुकराई थी हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' 
गोविंदा और अवतार फिल्म पोस्टर (Photo Credits: Facebook)

गोविंदा (Govinda) ने अपने फिल्मी करियर को लेकर कई मजेदार खुलासे किए हैं जिन्हें सुनने के बाद लोग हैरान हैं. उन्होंने रजत शर्मा के शो में बताया कि हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' (Avatar) में उन्हें एक रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. गोविंदा ने बताया कि इस फिल्म का टाइटल भी उन्होंने ही इसके निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) को सजेस्ट किया था.

गोविंदा ने कहा, "इस फिल्म का टाइटल मैंने ही दिया था. ये फिल्म सुपर हिट साबित हो गई. मैंने उन्हें बताया था कि ये फिल्म बेहद बढ़िया परफॉर्म करेगी अरु इसे बनाने में उन्हें 7 साल लगेंगे. जब मैंने ये बात जेम्स को बता तो वो ये कहकर भड़क उठे कि मैं इतने विश्वास के साथ ये कैसे कह सकता हूं कि अगले 7 साल तक मैं ये फिल्म नहीं बना सकता? तब मैंने उन्हें कहा कि जो वो सोच रहे हैं उसकी कल्पना भी नहीं जा सकती."

गोविंदा ने बताया कि फिल्म निर्देशक चाहते थे कि इस फिल्म के लिए वें 410 दिनों तक शूट करें. इसके अलावा वो अपने शरीर पर बॉडी पेंट नहीं लगाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया और जैसा कि उन्होंने कहा था ये फिल्म सुपर हिट साबित हुई.

ये भी पढ़ें: ‘कुली नंबर 1’ का रीमेक बनने से नाखुश हैं गोविंदा? एक्टर ने दिया ये बड़ा बयान

2009 में रिलीज हुई 'अवतार' 2019 में एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) की रिलीज तक, सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म बनी हुई थी.


संबंधित खबरें

Kavita Bhabhi Ki Sexy Picture: कविता भाभी का बोल्ड अंदाज फिर चर्चा में, सेक्सी तस्वीरों से मचाया इंटरनेट पर तहलका (View Pics)

Avneet Kaur ने शेयर किया ग्लैमरस वीडियो, हॉट लुक और कॉन्फिडेंस से लूटी महफिल (Watch Video)

स्विमिंग पूल में स्विमसूट पहन उतरीं Monalisa, हॉट अवतार से बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान (Watch Video)

Alaya F का बोल्ड वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा तहलका, फैंस बोले - 'हॉटनेस ओवरलोड' (Watch Video)

\