Good Newwz Box Office Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन की बंपर कमाई, इतनी हुई टोटल इनकम

अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' को दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिल रहा है. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को देखने सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ भी पहुंच रही है.

(Photo Credits: Instagram)

Good Newwz Box Office Day 2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' को सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब प्रेम मिल रहा है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन जहां 17.56 करोड़ की कमाई है वहीं दूसरे दिन इसकी कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. फिल्म ने दूसरे दिन 21.78 करोड़ रूपए की कमाई की है. फिल्म की टोटल इनकम 39.34 करोड़ हो गई है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन की जानकारी को ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म ने खासतौर पर उत्तर क्षेत्र के मल्टी-प्लेक्स थिएटर्स में काफी बढ़िया परफॉर्म किया है.

आज रविवार के दिन फिल्म के और भी बढ़िया प्रदर्शन करने के आसार दिख रहे हैं और इसमें कोई दोराय नहीं कि तीसरे दिन की कलेक्शन को जोड़कर फिल्म की कमाई 50 करोड़ के पार पहुंच सकती है.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने मारी बाजी, पहले दिन कमा लिए इतने करोड़ रूपए

आपको बता दें कि इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय और करीना के साथ दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है. ये फिल्म आईवीएफट्रीटमेंट के जरिए संतान प्राप्ति की कहानी को बेहद कॉमिक अंदाज में पेश करती है.

Share Now

\