गिरीश कर्नाड के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा कोई बॉलीवुड स्टार, ये थी बड़ी वजह
गिरीश कर्नाड (Photo Credits: Twitter)

सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, लेखक और एक्टर गिरीश कर्नाड (Girish Karnad) के निधन की खबर से न सिर्फ मनोरंजन जगत में बल्कि देशभर में उनके चाहनेवालों और शुभचिंतकों के बीच भी शोक की लहर है. 10 जून की सुबह गिरीश ने अपनी अंतिम सांसे ली. लंबे समय से बीमार चल रहे गिरीश को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. निधन (death) के बाद दोपहर 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया.

अमर उजाला में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, गिरीश का अंतिम संस्कार बेहद साधारण ढंग से किया गया. इसमें न तो फिल्म इंडस्ट्री का कोई सेलेब्रिटी और न ही कोई बड़ी हस्ती नजर आई. हालांकि उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन कोई बड़ी शख्सियत यहां नजर नहीं आई.

 

View this post on Instagram

 

#restinpeace #GirishKarnad #rip

A post shared by Bollyholics (@bollyholics___) on

कहा जा रहा है कि गिरीश ने अपने बेटे से कहा था कि उनकी अंतिम यात्रा बड़ी न हो और उनका अंतिम संस्कार बेहद साधारण ढंग से किया जाए. परिवार द्वारा सभी रीति रिवाज का पालन करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को इलैक्ट्रिक शवदाहगृह में भेजा गया.

आपको बता दें कि फिल्म और थिएटर से ताल्लुक रखने वाले गिरीश ने मनोरंजन जगत में अपने काम से बड़ी शोहरत हासिल की. हिंदी के साथ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी उनका काफी योगदान रहा है. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्विटर पर शोक व्यक्त किया.

 

View this post on Instagram

 

Last Rites of Veteran Actor #GirishKarnad in Bangalore! . . . #rip #actor #movies #monday #paparazzi #manavmanglani @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

इसी के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी (H.D Kumaraswamy) ने तीन दिवसीय शोक का ऐलान किया और साथ ही एक दिन की पब्लिक हॉलिडे (public holiday) की घोषणा भी की गई.