FryDay Film Review: एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देती है गोविंदा-वरुण शर्मा की ये कॉमेडी फिल्म
गोविंदा और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म 'फ्राइडे' देखने से पहले हमारा ये रिव्यू जरूर पढ़ें
फिल्म: फ्राइडे
कास्ट: गोविंदा, वरुण शर्मा, दिगांगना सूर्यवंशी, संजय मिश्रा और ब्रिजेन्द्र कालरा
फिल्म रेटिंग्स: 3 स्टार्स
कहानी: गोविंदा की इस कमबैक फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है वरुण शर्मा के साथ. फिल्म में वॉटर प्यूरीफायर सेल्समैन की भूमिका निभा रहे वरुण शर्मा की किरदार काफी मुसीबतों से घिरा हुआ है. एक तरफ जहां वो अपने ऑफिस में अपने टारगेट को पूरा न कर पाने से परेशान है वहीं उसकी लव लाइफ में भी काफी ट्रेजेडी है. इसके बाद आते हैं गोविंदा, जो फिल्म में एक थिएटर एक्टर की भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि वरुण अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सफल होना चाहते हैं तो वहीं गोविंदा अपने पर्सनल लाइफ में प्यार के फूल खिलाना चाहते हैं. फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा-मेरीटल अफेयर के इर्द गिर्द घूमती है. गोविंदा के एक्स्ट्रा-मेरीटल अफेयर को उनकी पत्नी से छुपाने के लिए वरुण शर्मा जाने अनजाने में उनकी मदद करते हैं जिससे कई ऐसे सीन्स क्रिएट होते हैं जो आपको हंसा हंसाकर लोटपोट कर देंगे. फिल्म में दिगांगना सूर्यवंशी का किरदार भी काफी मजेदार है.
अभिनय: सबसे पहले बात करते हैं गोविंदा की तो इस फिल्म से वो यकीनन बॉलीवुड में एक बार फिर ओने पांव जमाने में काफी हद तक सफल हो पाएंगे. अपने तेज तर्रार डायलॉग्स, वर्सटाइल एक्टिंग स्किल्स के लिए मशहूर गोविंदा इस फिल्म में भी अपना कुछ ऐसा ही अंदाज पेश कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके डायलॉग्स इतने मजेदार हैं कि दर्शक को ये बेशक लुभाएगा. बात करें वरुण शर्मा की कॉमेडी में वो भी गोविंदा से कम नहीं हैं. कॉमेडी के साथ ड्रामेटिक सीन्स देने में भी वो काफी बढ़िया हैं. फिल्म में वरुण और गोविंदा सेंटर इफ अट्रैक्शन बने हुए हैं और वो ही उसकी जान हैं. दिगांगना सूर्यवंशी जोकि इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, यहां काफी कांफिडेंट नजर आ रही हैं. हालांकि ये जरूर कहेंगे कि एक्सप्रेशन्स के मामले में वो और बेहतर काम कर सकती थी. इसके अलावा बात करें संजय मिश्रा की तो उनके जैसे मंझे हुए कलाकार की कलाकारी इस फिल्म में भी सराहनीय है और उनके काम लाजावाब है.
म्यूजिक: वैसे तो गोविंदा की फिल्म में हम अक्सर दमदार म्यूजिक की उम्मीद करते हैं लेकिन इस फिल्म में मेकर्स ने इसपर ज्यादा काम नहीं किया. फिल्म में ऐसा कोई गीत नहीं जो आपके जहन में बस जाए. फिल्म की शुरुआत में भले ही गोविंदा और वरुण शर्मा का एक डांस परफॉर्मेंस है जो बेहद मजेदार है लेकिन यहां भी म्यूजिक से ज्यादा आपका ध्यान उनके डांस पर ही जाएगा. फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की भी अगर बात करें तो उसमें ऐसी कोई एक्स्ट्रा आर्डिनरी बात दिखाई नहीं देती है.
फिल्म की खामियां: अभिषेक डोगरा की इस फिल्म की कहानी में उतना दम नजर नहीं आता. ये फिल्म खासतौर पर गोविंदा के फैंस के लिए है और साथ ही उन लोगों के लिए जिन्हें लाइट हार्टेड कॉमेडी फिल्म पसंद है. इस फिल्म का फर्स्ट हाफ आपको काफी एंटरटेन करेगा तो वहीं फिल्म का सेकंड हाफ धीमी गति से बढ़ता है और कहीं न कहीं आपको लगेगा कि इस फिल्म में और भी ज्यादा ड्रामा और फन एलिमेंट क्रिएट किया जा सकता था. फिल्म के मेकर्स के पास गोविंदा जैसे मंझे हुए एक्टर थे, लेकिन इस फिल्म में उनके टैलेंट का भरपूर उपयोग नहीं किया गया है. फिल्म अपने म्यूजिक के मामले में भी पीछे रह गई.
फिल्म की खूबियां: इस फिल्म में गोविंदा की एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ है. हमेशा से दर्शकों को अपनी कॉमिक प्रेजेंस से गुदगुदाने वाले गोविंदा इस फिल्म में भी अपना धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं. वरुण और गोविंदा इस फिल्म की जान हैं. फिल्म के डायलॉग्स, इसकी कॉमिक टाइमिंग्स काफी बढ़िया है और इसी के चलते दर्शक इस फिल्म को देखते समय बोर नहीं होंगे.
ओवरऑल बात की जाए तो गोविंदा इस फिल्म के साथमनोरंजन जगत में शानदार कमबैक करते नजर आ रहे हैं. इस लाइट हार्टेड कॉमेडी फिल्म का मजा आप अपने पूरे परिवार के साथ ले सकते हैं.
कहानी: गोविंदा की इस कमबैक फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है वरुण शर्मा के साथ. फिल्म में वॉटर प्यूरीफायर सेल्समैन की भूमिका निभा रहे वरुण शर्मा