Friendship Day Special Songs : दोस्ती पर बने बॉलीवुड के 5 ऐसे गीत जो सच्चे यारों की दिलाते हैं याद

5 अगस्त को दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में ऐसे कई गीत बने हैं जो आप अपने सच्चे मित्रो को फ्रेंडशिप डे के मौके पर डेडिकेट कर सकते हैं

फ्रेंडशिप डे सॉन्ग्स

दोस्तों के बिना एक व्यक्ति की जिंदगी अधूरी सी होती है. सच्चा दोस्त वहीं होता है जो सुख के अलावा दुख में भी हमारे साथ रहता है. ऐसे दोस्त हमारी जिंदगी के सफर को और भी खूबसूरत बनाते हैं. 5 अगस्त को दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. वैसे तो दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं है पर तब भी खास अवसर पर आपको अपने दोस्तों को स्पेशल फील कराना चाहिए. बॉलीवुड में ऐसे कई गीत बने हैं जो आप अपने सच्चे मित्रों को फ्रेंडशिप डे के मौके पर डेडिकेट कर सकते हैं.

आइए एक नजर डालते हैं दोस्ती पर बने 5 बेस्ट बॉलीवुड गानों की सूची पर :-

1. 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे'

जब भी किसी दोस्त को कोई गाना डेडिकेट करना होता है तो फिल्म 'शोले' के इस गीत का नाम सबसे पहले ख्याल में आता है. इस गीत को अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र पर फिल्माया गया था.

2. 'तेरे जैसा यार कहां'

यह फिल्म 'याराना' का गाना है. किशोर कुमार ने इस गीत में अपनी आवाज दी है और राजेश रोशन ने इसका म्यूजिक दिया है.

3.  'यारों दोस्ती'

केके द्वारा गाया गया यह गीत युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है. इस गाने को सुनकर आपको अपने कॉलेज और स्कूल के दिनों की याद जरुर आएंगी.

4. 'अतरंगी यारी'

फरहान अख्तर और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'वजीर' का यह गाना हमें सिखाता है कि दोस्ती उम्र देखकर नहीं की जाती है. अगर आपके ख्यालात किसी से मिलते हैं, तो वो आसानी से आपका अच्छा मित्र बन सकता है.

5. 'तेरा यार हूं मैं'

फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का यह गीत इस साल के सबसे पॉपुलर सॉन्ग्स में से एक हैं. अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज देकर इस गाने को और भी खूबसरत बना दिया.

Share Now

\