Loveyatri: फिल्म का नाम बदलने के बावजूद भी नहीं थमा विवाद, सलमान के खिलाफ फिर दर्ज हुई FIR
आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म 'लवयात्री' 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जाने जा रही है. इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है.
आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म 'लवयात्री' 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जाने जा रही है. इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. कुछ लोगों का कहना था कि इस फिल्म के टाइटल से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. इसके बाद सलमान ने इस फिल्म का टाइटल बदल दिया था. पहले जहां इस फिल्म का नाम लवरात्रि था, वहीं फिर इसका नाम बदलकर 'लवयात्री' रख दिया गया. लेकिन नाम बदलने के बावजूद भी सलमान खान के खिलाफ फिर से एफआईआर दर्ज की गई है. यह FIR फिल्म के पुराने नाम को लेकर ही दर्ज की गई है. मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाने में इस मामले को दर्ज किया गया है.
दरअसल, मुजफ्फरपुर के स्थानीय वकील सुधीर ओझा ने इस फिल्म के टाइटल को लेकर शिकायत की थी. उनका कहना था कि 'लवरात्रि' शब्द नवरात्रि से मिलाता जुलता है और इससे हिंदुओ की भावनाओं को ठेस पहुंचेगा. इसके बाद सब डिविजनल ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान और फिल्म के अभिनेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.
इसी सिलसिले में आज सलमान समेत 6 कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले की जांच शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें : - क्या करणी सेना के डर से सलमान खान ने बदली फिल्म ‘लवरात्रि’ की टाइटल?
आपको बता दें कि फिल्म 'लवयात्री' में राम कपूर और रौनित रॉय जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. अभिराज मिनावाला ने इस फिल्म का निर्देशन किया है