अभिनेता फवाद खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR, बेटी को पोलियो ड्रॉप पिलवाने से किया था इनकार
फवाद खान (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) के खिलाफ एक एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है. खबरों की माने तो उन्होंने अपनी बेटी को पोलियो ड्रॉप (Polio Drop) पिलवाने से मना कर दिया था. जिओ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को फवाद के खिलाफ फैसल टाउन पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज करवाया गया है. खबरों के अनुसार 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें से एक नाम फवाद खान का भी है. जहां 4 मामले फैसल टाउन पुलिस थाने में दर्ज किए गए,  वहीं दो लोगों के खिलाफ मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई.

प्राइम मिनिस्टर की पोलियो टास्कफोर्स के प्रवक्ता बाबर बिन अता ने कहा कि, "फवाद खान की पत्नी को लगता है कि यूके से  उनकी बेटी का टीकाकरण होने से बच्चे को WPV1 स्ट्रेन से सुरक्षा मिलेगी. वाइल्ड पोलियो वायरस से सुरक्षा केवल ओरल पोलियो वैक्सीन से ही दी जा सकती है." उनका कहना था कि लाहौर के डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें बताया कि जब एंटीपोलियो टीम फवाद के घर उनके बच्चे को ड्रॉप्स पिलाने गई थी, तब उनके ड्राईवर और परिवार ने टीम के साथ गलत व्यवहार किया.

बाबर बिन अता ने आगे कहा कि, "फवाद हमारे देश की शान है. मैं उनसे गुजारिश करता हूं कि वे टीम को उनकी बेटी का टीकाकरण करने की अनुमति दें. लाहौर में पिछले हफ्ते ही पोलियो का एक मामला सामने आया है, हमें बच्चों की सुरक्षा करनी चाहिए."

यह भी पढ़ें:-  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी गीदड़ भभकी, अभिनेता अली जफर ने बांधे तारीफों के पुल

फवाद खान के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'खूबसूरत' से अपना डेब्यू किया था. फिल्म में सोनम कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्हें 'कपूर एंड संस' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में भी देखा गया.