गणेश आचार्य पर FIR हुई दर्ज, महिला ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप

गणेश आचार्य के खिलाफ अंबोली पुलिस में FIR दर्ज हुई है. इसके साथ 2 और महिलाओं का नाम उसमें दर्ज है क्योंकि इन दोनों ने पीड़िता के साथ 26 जनवरी को हाथापाई की थी.

गणेश आचार्य (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) अब मुसीबत में पड़ सकते हैं. क्योंकि अब उनके खिलाफ अंबोली पुलिस (Amboli Police Station) में FIR दर्ज हुई है. गणेश आचार्य के साथ 2 और महिलाओं का नाम उसमें दर्ज है क्योंकि इन दोनों ने पीड़िता के साथ 26 जनवरी को हाथापाई की थी. दरअसल गणेश आचार्य पर कुछ दिन पहले 33 वर्षीय इस महिला ने जबरदस्ती एडल्ट वीडियो (Adult Video) देखने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब से गणेश आचार्य इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न कोरियोग्राफर एसोसिएशन (Indian Film & Television Choreographers Association) के जनरल सेक्रेटी (General Secretary) बने हैं. तभी से उसे परेशान कर रहे हैं. और इंडस्ट्री में काम करने से दूर रख रहे हैं. इसके साथ ही उस पर एडल्ट वीडियो देखने का भी जोर दिया गया था.

जिसके बाद गणेश आचार्य ने अपने उपर लगे आरोप गलत बताया था. गणेश के मुताबिक जब से वो जनरल सेक्रेटी बने है और गलत चीजों के खिलाफ आवाज एक्शन ले रहे हैं तो कुछ लोग उनके खिलाफ हो रखे हैं.

ऐसे आपको बता दे कि गणेश आचार्य के खिलाफ अब एक और महिला सामने आई है. मिडडे से बात करते हुए इस महिला ने बताया कि 90 के दशक में गणेश आचार्य ने जालसाजी के तहत होटल रूम बुलाया और जबरदस्ती की. जब उस महिला ने विरोध करने की कोशिश की तो उसे बेड पर धकेल का गलत व्यवहार करने लगे. ऐसे में महिला ने पीरियड में होने की बात कहकर गणेश आचार्य से पीछा छुड़ाया था.

Share Now

\