बॉलीवुड को कई मशहूर हॉरर फिल्में देने वाले निर्देशक श्याम रामसे का हुआ निधन
श्याम रामसे (Image Credit: YouTube)

दो गज जमीन के नीचे, दरवाजा, पुराना मंदिर, वीराना, पुरानी हवेली, तहखाना जैसी कई मशहूर हॉरर फिल्में देने वाले डायरेक्टर श्याम रामसे का निधन हो गया है. 67 वर्षीय श्याम रामसे न्यूमोनिया से पीड़ित थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्याम रामसे की कल रात को अचानक से तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल‌ में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई.

खबर है कि आज उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित श्मशान गृह में किया जाएगा. उनके एक संबंधी ने पीटीआई को बताया ‘‘उन्हें स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से आज सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. न्यूमोनिया से उनका अस्पताल में देहांत हो गया.’’

श्याम रामसे के परिवार में उनकी दो बेटियां साशा और नम्रता हैं. श्याम भारतीय सिनेमा में हॉरर फिल्मों की वजह से लंबे समय तक एक खास जगह रखने वाले रामसे ब्रदर्स में से एक थे. रामसे ब्रदर्स ने 1970 और 1980 के दशक में कम बजट में हॉरर फिल्में बनाईं जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा.

माना जाता है कि इन हॉरर फिल्मों के पीछे असली सोच श्याम रामसे की होती थी.

आपको बता दे कि श्याम रामसे 1988 में रिलीज हुई अपनी हिट हॉरर फिल्म वीराना का सीक्वेल बनाने की तैयारी कर रहे थे.

(भाषा इनपुट)