Filamchi पर होने वाला है भोजपुरी सुपर-हिट फिल्मों का धमाका, पवन सिंह-खेसारी और निरहुआ की फिल्मों का होने जा रहा है World Television Premier

फिलम्ची चैनल को आप अलग अलग DTH प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. जिसके लिए आप DD FreeDish और Tata Sky (1114), Airtel Digital TV (665), Den (Bihar/Jharkhand) (836), Siti Maurya (Bihar) (213), Darsh Cable (Bihar) (187), GTPL (277), Siti Cable (Jharkhand) (219) पर जाकर देख सकते हैं.

फिलम्ची चैनल लोगो (Image Credit: File Image)

IN10 Media Network के चैनल फिलम्ची अपने दर्शकों को एंटरटेन के लिए एक बार फिर तैयार है. इस चैनल पर वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है. जो 3 महीने तक चलेगा. चैनल पर एक बाद एक कई बड़े भोजपुरी स्टार्स की फिल्में दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही है. जिसमें बागी एक योद्धा, लल्लू की लैला, पवन पुत्र जैसी कई फिल्में हैं. यानी खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और पवन सिंह जैसे मेगा स्टार्स की फिल्में इस जबरदस्त चैनल पर सभी को देखने को मिलेगी.

फिलम्ची चैनल का मुख्य उद्देश्य भोजपुरी दर्शकों के भीतर मौजूद फिल्मों की बड़ी भूख को पूरा करना है. फिल्मों के टाइटल का चुनाव भी भोजपुरी दर्शकों की पसंद को देखते हुए रखा गया है.

तरुण तलरेजा, वीपी - स्ट्रैटेजी, फिल्मची ने कहा कि हमारे चुनिंदा क्यूरेटेड वर्ल्ड टीवी प्रीमियर प्रतियोगिता से बहुत अलग हैं. सुपर-हिट वर्ल्ड टीवी प्रीमियर की निरंतर लकीर हमें अपने दर्शकों के आधार को बढ़ाने और चैनल के प्रति वफादार बनाने में मदद करेगी. ये रणनीतिक कदम हमें शीर्ष 3 चैनलों में शामिल होने के लक्ष्य को और मजबूत बनाएगा.

फिलम्ची दर्शकों को 360 डिग्री दर्शकों को एंटरटेनमेंट देने की तैयारी में हैं. जिससे दर्शकों को अद्वितीय अनुभव मिल सके. इसके साथ ही फिलम्ची अपने दर्शकों के लिए खास सरप्राइज भी लेकर आ रहा है. चैनल अपने वफादार दर्शकों को बाइक्स, टीवीज और काफी कुछ जीतने का मौका देने जा रहा है.

वर्ल्ड टीवी प्रीमियर की शुरुआत 14 अगस्त शनिवार शाम 6.30 बजे से होने जा रही है. जबकि 21 अगस्त से हर वीकेंड इस प्रीमियर को देखा जा सकेगा.

फिलम्ची चैनल को आप अलग अलग DTH प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. जिसके लिए आप DD FreeDish और Tata Sky (1114), Airtel Digital TV (665), Den (Bihar/Jharkhand) (836), Siti Maurya (Bihar) (213), Darsh Cable (Bihar) (187), GTPL (277), Siti Cable (Jharkhand) (219) पर जाकर देख सकते हैं. इसके साथ ही ये बिहार और झारखंड के बड़े केबल नेटवर्क पर भी मौजूद है.

Share Now

\