फरहान अखतर गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से करने जा रहे हैं शादी? परिवार के साथ सामने आई ये स्पेशल Photos
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ अपनी शादी (Wedding) की तैयारियां शुरू कर सकते हैं. बीते काफी समय से फरहान और शिबानी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब मीडिया में आई इनकी लेटेस्ट फोटोज (Photos) ने इन हा`चर्चों को और भी तूल दे दी है. दरअसल, 12 जनवरी, रविवार की शाम को फरहान अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी समेत पूरे परिवार के साथ बांद्रा (Bandra) के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे.

कहा जा रहा है कि यकीनन फरहान ने शिबानी के साथ अपने परिवार की ये मुलाकात किसी स्पेशल वजह से कराई है. फरहान और शिबानी के साथ पिता जावेद अखतर (Javed Akhtar), मां शबाना आजमी (Shabana Azmi) और साथ ही बहन जोया अखतर (Zoya Akhtar) भी मौजूद थी.

ये भी पढ़ें: फरहान अखतर ने गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से की सगाई? ये फोटो देखकर कंफ्यूज हुए फैंस !

मीडिया में आईं इन फोटोज पर डालें एक नजर:

जावेद अखतर और शबाना आजमी (Photo Credits: Yogen Shah)
शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर और जोया अख्तर (Photo Credits: Yogen Shah)

फोटोज में देखा गया कि शिबानी फरहान और जोया समेत फैमिली मेंबर्स के साथ नजर आ रही हैं. अभी हाल ही में फरहान के जन्मदिन पर शिबानी ने उनके साथ अपनी रोमांटिक फोटो करके अपने रिलेशनशिप की खबरों पर मुहर लगा दी थी.

फरहान और शिबानी की शादी को लेकर जब मीडिया ने जावेद अख्तर से बातचीत की तो उन्होंने कहा, "मैंने तो ये तुमसे सुना है. मैं फरहान के साथ उनके जन्मदिन पर मौजूद था. उन्होंने मुझे इस बारे में नहीं बताया. लेकिन तुम तो जानते हो कभी-कभी बच्चे भी गुप्त हो सकते हैं."