स्कूल की किताब में फरहान अख्तर को बताया मिल्खा सिंह, एक्टर ने उठाया यह कदम
फरहान अख्तर (Photo Credits : Facebook)

फिल्मकार-अभिनेता फरहान अख्तर ने पश्चिम बंगाल के स्कूल की किताबों में हुई बड़ी गलती को उजागर किया और राज्य के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी से उसे ठीक करने का आग्रह किया. फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में भारत के महान खिलाड़ी मिल्खा सिंह का किरदार निभा चुके फरहान ने बताया कि बंगाली स्कूल की एक किताब में मिल्खा सिंह की जगह उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है.

फरहान ने रविवार को ट्वीट किया, "पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री, स्कूल की एक किताब में मिल्ख सिहंजी की जगह मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. क्या आप प्रकाशक से कहकर किताब में इस तस्वीर को बदलवा सकते हैं."

फरहान 'द स्काई इज पिंक' नामक अपनी अगली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम के साथ नजर आएंगे.