Purba Dam Dies: प्रसिद्ध रवींद्र संगीत गायिका पूर्वा दाम का हुआ निधन
प्रसिद्ध रवींद्र संगीत गायिका पूर्वा दाम (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता, 19 सितंबर प्रसिद्ध रवींद्र संगीत गायिका पूर्वा दाम का शनिवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया.  वह 85 वर्ष की थीं. उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि दाम का शनिवार सुबह दक्षिण कोलकाता के ढाकुरिया में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर में रोड़ शो के जरिए दिखाई ताकत, विरोध में बीजेपी ने दिखाए काले झंडे.

उनके परिवार में पति और एक बेटी है. प्रसिद्ध रवींद्र संगीत गायिका सुचित्रा मित्रा की शिष्या दाम ने अपने गीतों से वर्षों तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.

यह भी पढ़े | Economic Package: जम्मू-कश्मीर के लिए 1350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान, उद्योग-धंधों को मिलेगी बड़ी राहत.

पूर्वा दाम के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके साथ अपने संबंधों को याद किया. दाम को 2013 में राज्य सरकार द्वारा संगीत सम्मान से नवाजा गया था.

बनर्जी ने कहा, ‘‘दाम को 80 के दशक में मशहूर रवींद्र संगीत गायिका के रूप में पहचान मिली. उनके निधन से संगीत जगत में शून्य पैदा हो गया है.’’ मुख्यमंत्री ने शोक-संतप्त परिजन के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)