एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया ने प्रीती जिंटा के 'गो एयर' फ्लाइट में चढ़ने पर लगाई पाबंदी, एयरपोर्ट पर जमकर मचा बवाल

ये मामला 'गो एयर' एयरलाइन्स का है जिसके नेस वाडिया मालिक हैं. खबर है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को ये आदेश दे रखे हैं

प्रीति जिंटा-नेस वाडिया (Photo Credits: Instagram)

प्रीती जिंटा (Preity Zinta) और नेस वाडिया (Ness Wadia) के बीच चल रहा विवाद अब एक बेहद शर्मनाक मोड़ पर आ पहुंचा है. हाल ही में प्रीती से बदला लेने के लिए नेस ने ऐसी हरकत कर डाली जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. खबर है कि हाल ही में जब प्रीती चंडीगढ़ (Chandigarh) जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें बताया गया कि वो 'गो एयर' (Go Air) की फ्लाइट से नहीं जा सकती क्योंकि उन्हें फ्लाइट में बैठने से रोकने के लिए ऊपर से सख्त निर्देश मिले हैं.

स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, ये घटना 30 मार्च की बताई जा रही है. प्रीती ने चंडीगढ़ जाने के लिए सुबह 8.30 बजे की फ्लाइट बुक की थी. तो वहीं उनकी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए सुबह 9.20 की फ्लाइट बुक की गई थी. ये सभी टिकटें गो एयर से बुक की गई थी.

लेकिन फ्लाइट के लिए जाने से कुछ ही देर पहले प्रीती को उनकी स्टाफ ने फोन करके बताया कि उन्हें बोर्डिंग पास दिया गया था लेकिन उसे वापस ले लिया गया. इस पूरे मामले को जानने के लिए प्रीती एयरपोर्ट पहुंची तब उन्हें बताया गया कि उन्हें फ्लाइट में बैठने से रोकने लिए के लिए गो एयर के कर्मचारियों को ऊपर से सख्त निर्देश दिए गए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया कि प्रीती के साथ इस तरह की हरकत गैरकानूनी थी क्योंकि भले ही नेस वाडिया गो एयर के ओनर्स में से हैं लेकिन एयरक्राफ्ट्स तो सरकार की है और नेस इस तरह से उन्हें रोकने के लिए आदेश जारी नहीं कर सकते.

बताया जा रहा है कि गो एयर के उपरी अधिकारियों को कई सारे फोन किए गए जिसके बाद मामले को निपटाया गया. प्रीती ने 3 महीने पहले इस बारे में सुना था कि नेस ने अपनी एयरलाइन्स को इस तरह के आदेश दिए हैं लेकिन वो सच में ऐसा करेंगे इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. दरअसल, इससे पहले एक भी एक बार प्रीती को जम्मू जाने के लिए गो एयर से टिकट बुक कराई गई थी. बाद में ट्रेवल एजेंट ने प्रीती की टीम को फोन कर बताया कि अच्छा हुआ वो देर तक सोने के कारण एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाईं वरना वहां बखेड़ा खड़ा हो जाता. क्योंकि गो एयर ने प्रीती की यात्रा पर बैन लगा रखा है.

इस मामले में फिलहाल नेस और प्रीती ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है.

Share Now

\